Hamara Beej

Saturday, December 12, 2009

बीटी बैगन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=42&edition=2009-12-09&pageno=13
 पटना, जागरण ब्यूरो : बीटी बैगन के खिलाफ किसानों को जागरूक बनाकर व्यापक विरोध की तैयारी शुरू है। इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जीएम मुक्त बिहार अभियान संस्था के संयोजक पंकज भूषण ने मंगलवार को कृषि मंत्री रेणु कुमारी से मिलकर ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि बीटी बैगन से मनुष्य पर होने वाले असर की जानकारी प्राप्त किए बिना केन्द्र की विवादास्पद समिति ने अनुमति प्रदान कर दी है। राज्य हित में बीटी बैगन की खेती की बिहार में अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया गया। इनके अनुसार इस पर रोक नहीं होने की स्थिति में हरित क्रांति का स्थान जीन क्रांति ले लेगी। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं व किसानों पर पड़ेगा। संस्था के संयोजक के अनुसार केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय के अन्तर्गत गठित जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रूवल कमिटी द्वारा बीटी बैगन को भारत की प्रथम जेनिटिकली मोडीफायड खाद्य फसल के रूप में मंजूरी दी गयी है।

No comments:

Post a Comment