पटना (हि० ब्यूरो०) अधिकारियों और किसानो के दिल को जोड़ने सभी जिलों के लिए रवाना हुए किसान जागरूकता रथ. सरकार और किसानों के बीच की दूरी को कम करने निकले इन ३८ रथों को गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर विदा किया. २ से ३१ अक्टूबर तक राज्य की २६७० पंचायतो में शिविर का आयोजन होगा. हर प्रखंड में कम से कम एक हजार किसानों को इसके माध्यम से कृषि एवं संबध विषयों की जानकारी दी जायेगी. मौके पर अनुदान के लिए आवेदन लिए जायेंगे तथा लंबित मामलों का निबटारा होगा.
Hamara Beej
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment