Hamara Beej

Wednesday, October 21, 2009

बीo टीo बैंगन की भारत की प्रथम जीo एम् फसल के रूप में जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्प्रोवल कमिटी द्वारा मंजूरी दिए जाने का विरोध


दिनांक १६.१०.२००९ को पटना स्थित आर ब्लाक चौराहे पर तारा फाउंडेशन एवेम हमारा बीज बिहार नेटवर्क के सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर उपवास का आयोजन किया. विदित हो की बीo टीo बैंगन को भारत की प्रथम जीo एम् फसल के रूप में जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्प्रोवल कमिटी द्वारा दिनांक १४.१०.२००९ को मंजूरी दे दी गई. जिसका पुरजोड़ विरोध भारत वर्ष में किया जा रहा है. इसी क्रम में उपवास कार्यक्रम के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री बिहार को एक ज्ञापन सौंपा गया.
साथ हीं नेटवर्क के सदस्यों ने संकल्प लिए की "हम भूखे मर जायेंगे लेकिन जहर नहीं खायेंगे".
कर्यक्रम में पंकज भूषण, बबलू कुमार, अलोक कुमार, अजित कुमार, ब्रज मोहन सिंह, सिंकू कुमार, बहादुर वर्मा, कुमारी मीनू, विनोद कुमार के साथ साथ सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

No comments:

Post a Comment